शिमला: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जून में करवाई जाने वाली यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट की परीक्षा भी जून में 20 से 28 जून तक करवाई जाएगी. हालांकि, इसका शेड्यूल बाद में जारी होगा. परीक्षा के लिए इस तय तिथि तक जिन भी छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है और उस फॉर्म में कुछ खामियां है तो एनटीए की ओर से फॉर्म में सुधार करने का मौका भी छात्रों को दिया जाएगा. इसके तहत 7 से 14 अप्रैल तक आवेदक अपने भरे गए फॉर्म में सुधार कार्य कर सकते हैं. इसके बाद 15 मई तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.