हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूजीसी नेट के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन, इस दिन तक तय की गई है ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारिख

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जून में करवाई जाने वाली यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो भी छात्र इस परीक्षा को देना चाहते हैं वो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

By

Published : Mar 5, 2019, 3:08 AM IST

hpu

शिमला: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जून में करवाई जाने वाली यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो भी छात्र इस परीक्षा को देना चाहते हैं वो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया भी छात्रों को btane.nic.in पर जा कर पूरी करनी होगी. परीक्षा के लिए छात्र 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यही अंतिम तारिख तय की गई है.

hpu
परीक्षा के लिए इस तय तारिख तक जिन भी छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है और उस फॉर्म में कुछ खामियां हैं तो एनटीए इसमें सुधार का मौका भी छात्रों को देगा. इसके तहत 7 से 14 अप्रैल तक आवेदक अपने भरे गए फॉर्म में सुधार कार्य कर सकते हैं. इसके बाद 15 मई तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अभ्यर्थी डाऊनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर यूजीसी नेट की परीक्षा भी जून में 20 से 28 जून तक करवाई जाएगी, हालांकि इसका शेड्यूल बाद में जारी होगा।.बता दें कि इस बार नए सिलेबस के आधार पर ही यूजीसी नेट की परीक्षा होगी. यूजीसी ने नेट के सिलेबस में बदलाव किया गया है अब इसी आधार पर परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर ही यह परीक्षा करवाई जाएगी. नया सिलेबस भी यूजीसी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है छात्र अपने विषय से जुड़े नए सिलेबस को पढ़ सकते हैं. यूजीसी नेट की परीक्षा में कुछ एक नए विषय भी शामिल किए हैं जिनके शामिल होने से अब 101 के करीब विषयों में यूजीसी नेट की यह परीक्षा करवाई जाएगी.दो पेपर नेट की परीक्षा के लिए होंगे और ऑनलाइन ही नेट की परीक्षा करवाई जाएगी. यूजीसी नेट जेआरएफ की ये परीक्षा फेलोशिप ओर विश्वविद्यालय सहित कॉलेजिस में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए जरूरी है यही वजह है कि प्रदेश से भी काफी संख्या में छात्र इस परीक्षा को देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details