शिमलाःकोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने और आम लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए बैंक की ओर से खास ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं, कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन लगाओ और साथ में 0.30 प्रतिशत ब्याज अतिरिक्त पाओ. यह ऑफर यूको बैंक ने शुरू किया है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने और वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने के लिए बैंक ने एक अनूठी यूकोवैक्सी 999 नाम से योजना शुरू की है. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है. यूको बैंक कोविड-19 की एक डोज लगवाने वालों को 999 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.
30 सितंबर तक उठाया जा सकता है फायदा
कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को एफडी पर अधिक ब्याज दिया जाएगा. यूको बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने बताया कि बैंक ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह ऑफर दिया गया है. इसका फायदा 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है.
यूको बैंक के एमडी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने के प्रयास को सहयोग प्रदान करने के लिए बैंक ने कई पहल की हैं. आरबीआई के निर्देशानुसार 5 मई के अनुसरण में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड-19 की दूसरी लहर से हुए प्रभाव का पता लगाने के लिए उधारकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. समाधान फ्रेमवर्क 2.0 व्यक्तिगत और छोटे कारोबारियों के लिए उपलब्ध है.
ये यूको बैंक की योजनाएं
यूको संजीवनी योजना के तहत ऑक्सीजन, तरल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर के उत्पादन के लिए संयंत्र स्थापित करने के लिए 7.50 फीसदी की रियायती ब्याज दर पर 2 करोड़ तक के ऋण दिए जाएंगे. दूसरी यूको आरोग्यम योजना के तहत अस्पताल के निर्माण के लिए 100 करोड़ तक का ऋण दिया जाएगा. तीसरी यूको कवच योजना के तहत जो व्यक्ति कोविड संक्रमित हुए हैं, उन्हें अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी