हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के बगीचे में दो मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि की और कहा कि मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. दोनों मजदूरों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शिमला पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के बगीचे में दो मजदूरों की मौत

By

Published : Jul 22, 2019, 1:19 PM IST

शिमला: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगीचे में दो मजदूरों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये बगीचा राष्ट्रीय राजमार्ग 5 और कंडियाली में है, जो शिमला के नारकंडा के निकट स्थित है.

मृतक की पहचान देव बहादुर (42) पुत्र सतनाम सिंह के रूप में हुई है. मजदूर गांव दोछी साधुपुल जिला सोलन का रहने वाला था. बागीचे में कार्य करने वाली महिला ने बताया कि सुबह के समय जब उसने माली के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला उसके बाद अन्य मजदूरों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा की अंदर माली अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसकी मौत हो गई थी. मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की छानबीन शुरू की.

वीडियो

वहीं दूसरी तरफ दोपहर करीब 2 बजे एक अन्य मजदूर पटियाला निवासी रामू की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसे एम्बुलेंस में ठियोग अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में रामू की मौत हो गई.दोनों मजदूरों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शिमला पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

ये भी पढ़े: हिमाचल के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे कलराज मिश्र, सभी तैयारियां पूरी

देव बहादुर के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले 10 सालों से बगीचे में काम कर रहा था, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि की और कहा कि मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details