हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SHIMLA: रामपुर में दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा 25 ग्राम चिट्टा, दो तस्कर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. (Two Chitta smuggler arrested in Rampur) (Chitta in Rampur)

दो अलग-अलग मामलों में रामपुर में चिट्टा तस्कर गिरफ्तार.
दो अलग-अलग मामलों में रामपुर में चिट्टा तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 3, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 4:01 PM IST

रामपुर/शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. हिमाचल पुलिस अभियान के तहत रोजाना नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके. ताजा मामले में शिमला के रामपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों से चिट्टा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने नशा तस्करों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज- पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात रामपुर के नोगली में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 25 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो तस्करों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस कि धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों की शक के आधार पर तलाशी की थी. जिसके बाद दोनों के पास से चिट्टा बरामद हुआ.

गश्त के दौरान रामपुर पुलिस ने एक युवक से किया चिट्टा बरामद.

पहले मामले में पुलिस ने युवक से 18.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. युवक कि पहचान 31 वर्षीय जितेंद्र उर्फ लबु के नाम से हुई है. वह जिला शिमला के रामपुर में गांव बतूना डाकघर नोगली के रहने वाला है. वहीं, दूसरे मामला भी देर रात साढ़े बारह बजे का है. इस दौरान पुलिस नोगली के स्थित सर्वपल्ली बीएड कॉलेज के बाईपास रोड पर पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका गया और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में युवक से 6.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

रामपुर में दो अलग-अलग मामलों में 25 ग्राम चिट्टा बरामद.

दोनों से की जा रही पूछताछ-युवक कि पहचान 26 वर्षीय अंकित चौहान के रूप में हुई जो गांव व डाकघर भडावली का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति पुलिस के कब्जे में हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वे दोनों ये चिट्टा लाए कहां से थे और कहां पहुंचाने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:मंडी में वोल्वो बस में सवार 21 वर्षीय युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, जांच शुरू

Last Updated : Feb 3, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details