शिमला:राजधानी शिमला में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के बाद पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को शिमला-नालागढ़ मार्ग पर विजय नगर में भारी बारिश के बाद सड़क पर भारी भरकम पेड़ आ गिरा.
पेड़ के गिरने से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही जब पेड़ गिरा उस समय वहां से लोग नहीं गुजर रहे थे जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. पेड़ के गिरने से काफी देर तक वाहनों की आवाजाही भी बंद रही.
लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और लोकनिर्माण विभाग को दी. कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर पेड़ को सड़क से हटाया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. हालांकि, लोगों का कहना है कि ये पेड़ काफी समय से गिरने की कगार पर था और इसे काटने को लेकर कई बार वन विभाग को कहा गया था.