शिमला: विभिन्न ट्रेड यूनियनें, कर्मचारी संगठन और निजी ऑपरेटर्स आज बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ ये दल आज देशव्यापी हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों को लेकर बुलाई गई है.
इस हड़ताल का असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में हड़ताल के दौरान प्रदर्शन किए जाएंगे. इस हड़ताल को कई सरकारी कर्मचारियों की यूनियनें भी समर्थन दे रही हैं. इस वजह से आज कई बैंक जैसे कामकाज प्रभावित होंगे.
बताया जा रहा है कि सीटू, इंटक, एटक सहित देश की दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और बीएसएनएल, एलआईसी, बैंक, पोस्टल, एजी ऑफिस, केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियनें, रोड ट्रांसपोर्ट, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील, एचपीएसईबी, बिजली मजदूर, मनरेगा, निर्माण व सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूरों की यूनियनें हड़ताल में शामिल होंगी.