शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सीमाओं पर बंदिशें खत्म होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कई पर्यटक कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला (Shimla) में देखने को मिला. जहां पर्यटक बिना मास्क रिज मैदान पर घूमते रहे. मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने जब मास्क पहनने के लिए कहा तो पर्यटक पुलिस के साथ ही उलझ पड़े. पर्यटकों ने मौके पर तैनात पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस उल्लंघन कर रहे पर्यटकों को थाना सदर ले गई.
नियमों का उल्लंघन कर रहे पर्यटक
अनलॉक होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला (Shimla) का रुख कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद पर्यटक (Tourist) नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार और प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट किया था कि पर्यटकों को केवल नियमों का पालन करने की शर्त पर ही प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन पर्यटक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोग भी कोरोना के खतरे को लेकर डरे हुए हैं.
प्रोटोकॉल उल्लंघन पर चालान के साथ 8 दिन की जेल का भी प्रावधान
कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी है कि नियमों का सही तरह से पालन किया जाए. शासन की ओर से बार-बार लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. इसके अलावा नियमों के उल्लंघन पर पुलिस एक्ट के तहत 8 दिन की जेल का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ें-MLA नैहरिया और उनकी पत्नी का विवाद उनका घरेलू मामला: सीएम जयराम ठाकुर