हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैसे करे 'बर्फ का रेगिस्तान' पार... शिमला में सड़कों पर थमी रफ्तार

8 जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन सड़कों से बर्फ हटाने में जुट गए हैं. फिलहाल शिमला की सड़कों पर हर तरफ वाहन फसे हुए हैं. इन वाहनों में अधिकतर सैलानियों के वाहन बर्फबारी के बीच फसे हुए हैं.

tourist strangled in shimla after recent snowfall
शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर थमी रफ्तार

By

Published : Jan 9, 2020, 6:15 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 8 जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद सूबे में लोगों की जिंदगी जम सी गई है. बर्फबारी के बाद स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन को सड़कों से बर्फ हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

राजधानी शिमला की सड़कों पर हर तरफ स्थानीय लोगों और सैलानियों के वाहन फंसे हुए हैं. पिछले दो दिनों से शिमला में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है और स्थानीय बस सेवा भी प्रभावित हुई है. ऐसे में लोग कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

भले ही सड़कों से बर्फ हटा दी गई है और कुछ जगह में बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर जमी बर्फ पर कोहरा गिरने से फिसलन बरकरार है. जिसके चलते यहां पैदल चलना भी खतरों से खाली नहीं है.

वहीं, सड़कों पर वाहनों को चलाने में भी दिक्कत पेश आ रही रही हैं. शिमला आने और घरों की ओर लौट रहे पर्यटकों की गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई है. ज्यादातर सड़कों पर फंसे वाहनों को हटाने का काम जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से किया जा रहा है. साथ ही सड़कों पर मशीनरी लगाकर बर्फ हटाने का काम जारी है. सड़क से बर्फ हटाने के साथ-साथ रेत बिछाने का काम भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details