नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने राज्यसभा में हिमाचल के पर्यटन से जुड़े मामले को उठाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कोराना वायरस के चलते हिमाचल को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. विप्लव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
विप्लव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की आर्थिक सेहत मुख्य रूप से बागवानी और पर्यटन पर टिकी हुई है. बारिश की वजह से पहले ही बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है और अब कोरोना वायरस के चलते पर्यटन कोराबार को नुकसान पहुंच रहा है. कोरोना वायरस के चलते होटलों की बुकिंग कैंसिल हो गई है. इससे होटल कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.