हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने तबाह किया हिमाचल में पर्यटन कोराबार, विप्लव ठाकुर ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा

राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने राज्यसभा में हिमाचल के पर्यटन से जुड़े मामले को उठाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कोराना वायरस के चलते हिमाचल को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. विप्लव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की आर्थिक सेहत मुख्य रूप से बागवानी और पर्यटन पर टिकी हुई है. बारिश की वजह से पहले ही बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है और अब कोरोना वायरस के चलते पर्यटन कोराबार को नुकसान पहुंच रहा है.

tourism sector of himachal pradesh
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में पर्यटन कोराबार को नुकसान.

By

Published : Mar 17, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने राज्यसभा में हिमाचल के पर्यटन से जुड़े मामले को उठाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कोराना वायरस के चलते हिमाचल को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. विप्लव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

विप्लव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की आर्थिक सेहत मुख्य रूप से बागवानी और पर्यटन पर टिकी हुई है. बारिश की वजह से पहले ही बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है और अब कोरोना वायरस के चलते पर्यटन कोराबार को नुकसान पहुंच रहा है. कोरोना वायरस के चलते होटलों की बुकिंग कैंसिल हो गई है. इससे होटल कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

विप्लव ठाकुर ने पर्यटन कारोबारियों की मुश्किलें गिनाते हुए कहा कि हिमाचल में कई छोटे-छोटे पर्यटन कारोबारी हैं और कोरोना वायरस से पर्यटन को हो रहा नुकसान उनकी कमर तोड़ रहा है. अगर होटल कारोबारियों की आय ही नहीं होगी तो वो बैंकों से लिया कर्ज कहां से भरेंगे. विप्लव ठाकुर ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार के साथ मिलकर कोई ऐसी नीति बनाई जाए, जिससे नुकसान झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस के चलते चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालुओं को भेजा गया वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details