हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड द्वारा रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया गया. जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर की तरफ से लगभग 1500 अभ्यर्थियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गयी. कृषि कानूनों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम छिड़ा हुआ है. मंगलवार 9 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई. मंगलवार 9 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई...

Himachal top ten, हिमाचल टॉप टेन
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Feb 11, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 1:11 PM IST

  • बिलासपुर: सारे समीकरण को ध्वस्त कर 21 वर्षीय मुस्कान बनीं जिला परिषद अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लॉ की छात्रा जिला परिषद बिलासपुर की अध्यक्ष के तौर पर चुनी गई हैं. हैरानी की बात तो यह है कि नगर परिषद बिलासपुर के चुनाव के दौरान मुस्कान विरोधी दल से भी समर्थन पाने में कामयाब रही. अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया में मुस्कान को 9 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की प्रोमिला को 5 वोट.

  • कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

कृषि कानूनों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम छिड़ा हुआ है. मंगलवार 9 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई. मंगलवार 9 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई. जिसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रवनीत बिट्टू से पूछा कि वो किसानों और देश को भ्रमित ना करें और ये बताएं कि कृषि कानूनों में मंडियां खत्म करने का जिक्र कहां है.

  • केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति राशि को लेकर बड़ा बदलाव किया है. छात्रवृत्ति की जो राशि पहले राज्यों को दी जाती थी अब वो सीधा छात्रों के बैंक खाते में जाया करेगी. 256 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के बाद केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है.

  • किसानों के समर्थन में सामने आए पूर्व मंत्री जीएस बाली, कहाः मांगें पूरी न हुई तो होगा आंदोलन

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को आंदोलन करने का हक है. बावजूद उसके केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जो कि शासकों की मानसिकता को दर्शाता है.

  • ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए बनेगा प्लान: एसपी मंडी

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस को ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश जारी किए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने करसोग और जंजैहली थाने में जल्द ही स्टाफ की कमी को दूर करने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कुछ जिला में प्रमोशनल कोर्स चल रहे हैं, जिसके रिजल्ट अप्रैल तक घोषित हो जाएगे, जिसके बाद जिला में स्टाफ की कमी दूर होगी.

  • हमीरपुर: भोरंज पुलिस ने पकड़ी 12 बोतल अवैध देशी शराब

भोरंज पुलिस ने 12 बोतल अवैध देशी शराब के साथ एक शख्स को पकड़ा है. पुलिस ने मुकदमा नंबर 21/21 के अंतर्गत धारा 39 (1) एचपी एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने ममाले की पुष्टि की है.

  • नालागढ़ के मेक शिफ्ट अस्पताल का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, CM ने जताया आभार

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नालागढ़ के सिविल अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन किया. सीएम जयराम ठाकुर ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी.

  • बिलासपुरः 26 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस

चांदपुर के तरेड़ गांव के एक 26 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

  • हिमाचल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, बुधवार 86 नए मामले आए सामने

प्रदेश में बुधवार को 83 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बुधवार को 49 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 488 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,076 पर पहुंच गया है.

  • हमीरपुर में 23 लोगों को मिला रोजगार, 8 लोगों का अगले चरण के लिए चयन

सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड द्वारा रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया गया. जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर की तरफ से लगभग 1500 अभ्यर्थियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गयी. साक्षात्कार में 77 अभ्यर्थी पहुंचे, जिसमें से 23 लोगों का चयन किया गया.

Last Updated : Feb 11, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details