हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm

निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति पद पर पेंपा सेरिंग निर्वाचित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में 18 वर्षों में पहली बार मई माह में वीरवार को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. जिला कुल्लू में बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

top ten news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 14, 2021, 1:04 PM IST

निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति पद पर पेंपा सेरिंग निर्वाचित हुए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट की घोषणा की गई.

हिमाचल में मई महीने में भी दिसंबर जैसी सर्दी, तापमान में गिरावट से 18 साल का टूटा रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में 18 वर्षों में पहली बार मई माह में वीरवार को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 2004 से लेकर अभी तक मई में सबसे कम तापमान 12 मई को दर्ज किया गया है. इस वजह से तापमान में काफई गिरवाट दर्ज की गई है.

मौसम की मार: बारिश और ओलावृष्टि के चलते सेब व फसलों को नुकसान, बागवानों की बढ़ी चिंता

जिला कुल्लू में बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस वजह से किसान औक बागवानों की चिंता बढ़ गई है. बारिश से जिले में तैयार लहसुन की फसल खराब हो रही है. ऐसे ही अगर लगातार बारिश का दौर जारी रहता है तो लहसुन की गांठ भी फट सकती है.

कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को जयराम कैबिनेट की अहम बैठक होगी. प्रदेश कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बैठक में कोरोना कर्फ्यू को और आग बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.

मानवता शर्मसार! मां के शव को कंधे पर उठाकर अकेला श्मशानघाट पहुंचा बेटा, विक्रमादित्य ने बताया शर्मनाक

भंगवार पंचायत की पूर्व उपप्रधान की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद उसको कंधा देने के लिए भी कोई आगे नहीं आया. मजबूरन पुत्र अपनी मां के शव को कंधे पर उठाकर श्मशानघाट पहुंचा और अंतिम संस्कार किया. बताया जा रहा है कि पुत्र मां के शव को कंधे पर उठाकर ले जा रहा था तो उसके पीछे डेढ़ साल के बच्चे को कंधे से लगाए और दूसरे हाथ में अपनी सास के अंतिम संस्कार में उपयोग होने वाली सामग्री को लेकर उसकी पत्नी चली हुई थी.

बिलासपुर: बस अड्डा पर खड़ी निजी बसों से 200 रुपये प्रतिदिन वसूलेगा निगम

हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर बस अड्डा पर मौजूदा समय में खड़ी निजी बसों से 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूलेगा. निजी बस ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि हमारे हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हम पहले से ही घाटे में चल रहे हैं. 3 मई से बसें खड़ी है. बैंक व फाइनेंस कंपनियों की किस्तें देना मुश्किल हो गया है.

शिमला में पुलिस अधिकारी पर महिला कॉन्स्टेबल ने जड़ा दुर्व्यवहार का आरोप

महिला कॉन्स्टेबल ने आला पुलिस अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिमला से सम्बंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दी थी. पुलिस मुख्यालय ने शिकायत पत्र जांच के लिए एसपी शिमला को प्रेषित किया है.

विनियामक आयोग ने शुरू की इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम बनाने की तैयारी, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम का काम शुरू कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन की ओर से विकसित किए जा रहे इस सिस्टम में निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज की मान्यता के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा निजी शिक्षण संस्थान में छात्रों की संख्या के साथ शिक्षकों की संख्या से लेकर पढ़ाए जा रहे कोर्स की जानकारी भी मिल सकेगी.

सराहां में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का सीएमओ ने किया निरीक्षण, भर्ती मरीजों का जाना हाल

सिरमौर जिला के सीएमओ के. के. पराशर ने सराहां स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. पीपीई किट पहनकर सीएमओ ने कोविट केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से सीएमओ ने मुलाकात की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा.

डीसी किन्नौर ने पत्रकारों से की कोविड का टीका लगवाने की अपील

डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी पत्रकारों ने कोविड काल में जिला के हर मुख्य समाचार व दूसरी सूचनाओं को प्रशासन व आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है. इस वैश्विक आपदा के दौरान पत्रकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. कई पत्रकारों की देश-प्रदेश में कोविड के चलते मृत्यु भी हुई है. जिसको देखते हुए सरकार द्वारा पत्रकारों को कोविड फ्रंट वॉरियर घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें-ये कैसी लापरवाही ? कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक बसों में कर रहे सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details