हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm

हिमाचल विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष में गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने सदन में निलंबित विधायकों और उनके ऊपर किए गए मामले दर्ज को लेकर कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने नियम 223 के तहत पॉइंट ऑफ ऑर्डर पर चर्चा की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने जगत सिंह नेगी को बोलने की अनुमति तो दी लेकिन इस बार प्रश्नकाल के बाद चर्चा करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

top news
top news

By

Published : Mar 3, 2021, 1:07 PM IST

4 मार्च को जयराम कैबिनेट की बैठक, बजट भाषण को मिलेगी अंतिम मंजूरी

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 4 मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान बजट भाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावित है कि चार मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में नए विधेयक को मंजूरी देकर विधानसभा के बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए रखा जाएगा.

हिमाचल विधानसभा के चौथे दिन भी विपक्ष का वॉकआउट, चर्चा न मिलने पर सदन में की नारेबाजी

विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने सदन में निलंबित विधायकों और उनके ऊपर किए गए मामले दर्ज को लेकर कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने नियम 223 के तहत पॉइंट ऑफ ऑर्डर पर चर्चा की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने जगत सिंह नेगी को बोलने की अनुमति तो दी लेकिन इस बार प्रश्नकाल के बाद चर्चा करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

ऑक्सीजन प्लांट के लिए मशीनरी पहुंची DDU, जल्द मिलेगी सुविधा

डीडीयू अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए मशीनरी पहुंच गई है. इस सप्ताह तक अस्पताल प्रशासन के पास अपना ऑक्सीजन प्लांट हाेगा और मरीजाें काे यहां पर ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी. प्लांट में एक मिनट में 300 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी.

धर्मशाला: MC चुनाव को लेकर बीजेपी की होगी अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर की जाएगी चर्चा

नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा चार मार्च को धर्मशाला में बैठक करेगी. भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि बैठक में धर्मशाला नगर निगम के हर वार्ड से भाजपा समर्थित इच्छुक उम्मीदवार और पार्टी की ओर से स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए प्रभारी और सह प्रभारी भाग लेंगे.

वायरल वीडियो: लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, जमकर की मारपीट

सोशल मीडिया पर लड़कियों की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले भी लड़कियों की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, एक बार फिर से इसी तरह का दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो का सच: इस वजह से कुल्लू के 'बाहुबली' ने कंधे पर उठाई थी स्कूटी

जिला कुल्लू में एक शख्स का कंधे पर स्कूटी उठाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. अब इस मामले में सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल व्यक्ति ने स्कूटी को कंधे पर उठाकर गेमन पुल पार करने के लिए 2000 रुपये की शर्त लगाई थी.

कांग्रेस किसानों के साथ, आंदोलन को किया जा रहा बदनाम: राठौर

कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और जब तक कृषि कानूनों को समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. देश में एक मात्र खेती बची हुई है, जिस पर पूंजीपतियों की नजर है.

मनाली में युवक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

मनाली में 37 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि युवक मनाली में गाइड का काम करता था और उसे शराब पीने की आदत भी थी. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है.

चिकित्सकों की सलाह से दूर होने लगा अनीमिया, कोहटा आंगनबाड़ी केंद्र में 41 लोगों के खून की हुई जांच

चिकित्सकों की सलाह व जागरूकता से गांवों से अनीमिया दूर होने लगा है. कोहटा आंगनबाड़ी केंद्र में 41 लोगों के खून की जांच की गई है. इसमें केवल आठ ही अनीमिक पाए गये हैं.

जतोग छावनी परिषद स्वास्थ्य केंद्र में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू, मरीजों को मिलेगी ये सुविधा

टेली मेडीसीन की सुविधा शुरू होने से जतोग छावनी परिषद स्वास्थ्य केंद्र से ही मरीज अब ऑनलाइन माध्यम से स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे. टेलीमेडिसिन सेवा के लिए आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नैर चौक मंडी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details