हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच जंगल में पार्टी करना 7 युवकों को पड़ा भारी, मामला दर्ज - theog police

बीती रात ठियोग के पुलिस स्टेशन देहा में किसी ने सूचना दी कि कुछ लड़के धार कालना से ऊपर जंगल में टेंट लगाकर बैठे हुए हैं. पुलिस ने जंगल में जाकर चड्रिन नामक जगह पर देखा, तो वहां पर 7 लड़के जो कि 20 से 30 साल की उम्र के बीच में थे, जंगल में टेंट लगाकर पार्टी कर रहे थे. लड़के कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले थे.

trekking  during lock down in shimla
लॉकडाउन में ट्रैकिंग कर रहे युवा गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2020, 5:33 PM IST

ठियोग/शिमलाःप्रदेश में एक ओर जहां कोरोना बीमारी से परेशान हैं, दूसरी तरफ कुछ लोग लॉकडाउन में दी जा रही ढील का नजयज फायदा उठा रहे हैं, लेकिन कुछ जागरूक लोगों की वजह से ऐसे लोगों पर प्रशासन का डंडा चलते देर नहीं लगती.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. एक ओर जहां लोगों की सहूलियत के लिए कर्फ्यू में ढील भी दी जा रही है तो दूसरी ओर कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन का डंडा भी चल रहा है. ऐसा ही एक मामला जिला शिमला के उपमंजल ठियोग में आया है.

उपमंडल ठियोग के पुलिस स्टेशन देहा में बिना किसी सूचना के कुछ लड़के धार कालना से ऊपर जंगल में टेंट लगाकर पार्टी कर रहे थे. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर देखा तो वहां 20 से 30 साल की उम्र के सात लड़के मौजूद थे. सभी कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी लड़कों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 270 और 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मौके से दो कार भी बरामद हुआ है. डीएसपी ने बताया कि लड़के ट्रैकिंग कर यहां पर जंगल में रात को पहुंचे हुए थे.

इस तरह से लोगों लॉकडाउन के दौरान का कानून का उल्लंघन करना सही नहीं है. अभी के समय में लोगों को चाहिए कि वह सरकार के दिए हुए दिशा निर्देशों का पालन करें, जिससे इस महामारी से समाज को बचाया जा सके. शिमला पुलिस लोगों से अपील करती है कि वह अपने बच्चों को ध्यान रखें और नियमों का पालन करें.

बता दें कि पिछले पांच महीनों से लापता शुभम भी इसी जंगल के रास्तों से अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. जहां से वो गायब हो गया और उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पुलिस भी इस जगह पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं, जिससे कोई और ऐसा वाक्य सामने न आ पाए.

पढ़ेंःकुमारसैन ओडी के पास मकान पर गिरी आसमानी बिजली, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details