शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों में सर्दियों के मौसम में भी तापमान में हर साल बढ़ोतरी होने लगी है. किन्नौर जिला में फरवरी महीने में तापमान रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. किन्नौर कल्पा में रविवार को 28 साल बाद सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड गया है.
इससे पहले 11 फरवरी 1993 में 18 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से काफी ज्यादा चल रहे हैं. इस बार बारिश बर्फ़बारी बीते सालों की अपेक्षा काफी कम हुई है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
कल्पा में तापमान 19 डिग्री
हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने कि इस सीजन में बारिश और बर्फबारी कम हुई है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. कल्पा में बीते दिन तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जबकि फरवरी महीने में 28 साल बाद इतना तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
पढ़ें:कल होगा पूर्व CM शांता कुमार की आत्मकथा का विमोचन, दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में कार्यक्रम
समय पर नहीं हुई बर्फबारी
तापमान बढ़ने के पीछे कहीं न कहीं ग्लोबल वार्मिंग का असर है. जिसके चलते तापमान में इस तरह बदलाव हो रहे हैं. तापमान में इस तरह के बदलाव से प्रदेश में बर्फबारी भी समय पर नहीं हो रही है. आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में 23 फरवरी और 26 फरवरी को बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले भी तापमान में बदलाव आते हैं.
बता दें कि इस बार बर्फबारी कम हुई है और बीते कुछ दिनों से मौसम साफ रहने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहे हैं. तापमान में बदलाव का पर्यावरण पर भी असर देखने को मिलेगा.
पढ़ें:अटल टनल के जरिए लाहौल पहुंचा पेट्रोल-डीजल, लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम