शिमला:ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर्स और ड्राइवर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से राहत की मांग की है. मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर्स ने मांग रखी है कि कोरोना काल में पाबंदियों के चलते उनका व्यवसाय चौपट हो गया था. जिससे उन्होंने घर चलाने मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकार टैक्स में 2 साल की छूट दे.
टैक्सी ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले 2 साल से करोना काल की वजह से हम सब टैक्सी ऑपरेटरों को अपनी गाड़ियों की किस्ते, इंश्योरेंस व अन्य टैक्स के साथ अपने परिवारों को पालना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि कोरोना काल की वजह से टैक्सियां बिल्कुल न के बराबर चली हैं.
इस वजह से हमें अपने परिवारों को पालना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि बैंक ईएमआई न भरने की वजह से परेशान कर रहे हैं. टैक्सी ऑपरेटर ने सरकार से गुहार लगाई कि उनकी गाड़ियों के 2 साल के टैक्स इंश्योरेंस बेरोजगारी की वजह से नहीं भरे जा सके हैं.