हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टैक्सी ऑपरेटर्स और ड्राइवर एसोसिएशन ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर्स और ड्राइवर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से राहत की मांग की है. टैक्सी ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले 2 साल से करोना काल की वजह से हम सब टैक्सी ऑपरेटरों को अपनी गाड़ियों की किस्ते, इंश्योरेंस व अन्य टैक्स के साथ अपने परिवारों को पालना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि कोरोना काल की वजह से टैक्सियां बिल्कुल न के बराबर चली हैं. इस वजह से हमें अपने परिवारों को पालना मुश्किल हो गया है.

Taxi Operators shimla, टैक्सी ऑपरेटर्स शिमला
फोटो.

By

Published : Aug 18, 2021, 4:04 PM IST

शिमला:ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर्स और ड्राइवर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से राहत की मांग की है. मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर्स ने मांग रखी है कि कोरोना काल में पाबंदियों के चलते उनका व्यवसाय चौपट हो गया था. जिससे उन्होंने घर चलाने मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकार टैक्स में 2 साल की छूट दे.

टैक्सी ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले 2 साल से करोना काल की वजह से हम सब टैक्सी ऑपरेटरों को अपनी गाड़ियों की किस्ते, इंश्योरेंस व अन्य टैक्स के साथ अपने परिवारों को पालना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि कोरोना काल की वजह से टैक्सियां बिल्कुल न के बराबर चली हैं.

इस वजह से हमें अपने परिवारों को पालना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि बैंक ईएमआई न भरने की वजह से परेशान कर रहे हैं. टैक्सी ऑपरेटर ने सरकार से गुहार लगाई कि उनकी गाड़ियों के 2 साल के टैक्स इंश्योरेंस बेरोजगारी की वजह से नहीं भरे जा सके हैं.

टैक्सी ऑपरेटरों ने मांग रखी है कि 2 साल का पैसेंजर टैक्स, टोकन टैक्स व पासिंग के साथ लगने वाला ग्रीन टैक्स भी माफ किया जाए. उन्होंने सरकार से 2 सालों की ईएमआई ना देने की वजह से अतिरिक्त लगे ब्याज को माफ करने की मांग की.

उन्होंने मांग मांग रखी कि करोनाकाल की वजह से 2 साल में गाड़ियों के न चल पाने की वजह से 2 साल की परमिट अवधि को यथावत आगे बढ़ाया जाए. टैक्सी ऑपरेटरों को व ड्राइवरों को ₹5लाख रूपये का सस्ता ऋण उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वह अपने परिवार व पिछले बकाए को अदा कर सकें.

ये भी पढ़ें-2 साल से कोमा में है पति, परिवार चलाने में हो रही परेशानी, सरकार से मदद की आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details