शिमला: हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनते ही प्रदेश के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. प्रदेश को पहली बार घनी मूंछों वालों मुख्यमंत्री मिला है. सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी मूछों को लेकर भी चर्चा में हैं. (Sukhvinder Singh Sukhu) (CM of Himachal with mustache) (Himachal new CM Sukhvinder Singh Sukhu)
जयराम ठाकुर को मिली थीं मूंछें हटाने की सलाह:इससे पहले मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर भी मूंछें रखते थे, लेकिन बिल्कुल पतली सी. हिमाचल के लोगों ने अब तक जितने भी सीएम देखे, वो बिना मूछों के थे. फिर चाहे हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत परमार हों या रामलाल ठाकुर, पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री शांता कुमार हों या फिर प्रेम कुमार धूमल.
इसके अलावा 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह भी मूंछ नहीं रखते थे. जब जयराम ठाकुर सीएम बनने की रेस में आए तो उनके समर्थकों ने भी मूछें मुड़वाने की सलाह दी, लेकिन जयराम ठाकुर ने कहा कि मूंछों से समझौता नहीं कर सकते. अब स्थितियां बदली हैं. कांग्रेस सत्ता में आई है और सीएम सुखविंदर सिंह घनी मूंछें रखते हैं. सीएम पद की शपथ लेते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू घनी मूंछें रखने वाले प्रदेश के पहले सीएम बन गए हैं. (CM Contenders in Himachal Pradesh)