शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने पदभार संभालने के पहले दिए कई अहम फैसले लिए हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पूर्व जयराम सरकार के फैसलों की समीक्षा करने का भी फैसला लिया गया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने शिक्षा विभाग, आईपीएच विभाग और पीडब्लयूडी में जयराम सरकार के समय में भर्ती किए गए मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के मामलों की समीक्षा करने का भी फैसला लिया है.
सरकार ने अनाथ बच्चों के संबंध में भी बड़े फैसले लिए थे. हालांकि इसके बारे में अभी नोटिफिकेशन अलग से जारी होनी है. प्रदेश में जहां-जहां भी नए संस्थान पिछले 9 माह में खोले गए हैं. उनकी समीक्षा भी की जाएगी. इनमें से कई संस्थान बिना किसी बजट के या राजनीतिक आधार पर खोले गए हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार इनकी समीक्षा करेगी. यही नहीं जलशक्ति विभाग और पीडब्लयूडी में ठेकों के लिए ट्रेजरी को जारी होने वाले लैटर आफ क्रैडिट (एलओसी) को जारी करने पर भी रोक लगाई गई है. इसके तहत काम आवंटन किया जाता है. इसको फिलहाल रोक दिया गया है. नए मंत्रिमंडल बनने तक इस पर रोक रहेगी.
इन विभागों में भर्तियों की समीक्षा:पूर्व जयराम सरकार के समय में अस्थाई तौर पर की गई भर्तियों की समीक्षा करने का भी फैसला कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया है. इसके लिए एक कमेटी शिलाई से वरिष्ठ विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. इसमें विधायक जगत सिंह नेगी, मोहन लाल ब्राक्टा और संजय रत्न कमेटी के सदस्य होंगे. हालांकि इसके बारे में अभी अधिसूचना जारी होनी हैं. मगर यह तय है कि सरकार इन भर्तियों की समीक्षा करेगी.