शिमला: प्रदेश के स्कूलों में छात्र परीक्षाओं को एक पर्व के रूप में मनाएंगे. छात्रों में परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए भारत सरकार की ओर से परीक्षा पर्व मानने के निर्देश जारी किए गए हैं.
स्कूलों में परीक्षा पर्व एक अभियान के तौर पर मनाया जाएगा. एग्जाम को लेकर छात्रों का डर भगा कर उन्हें परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए तैयार किया जाएगा.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एनसीपीसीआर ने शिक्षा विभाग को प्रदेश के स्कूलों में छात्रों की परीक्षा के दौरान परीक्षा पर्व अभियान को शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. इस अभियान का उद्देश्य छात्रों का परीक्षा को लेकर नजरिया बदलना और अन्य पर्व की तरह परीक्षा पर्व को मनाने पर बल देना है.
परीक्षा पर्व के तहत राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और एससीईआरटी के सहयोग से स्कूलों में डाइट केंद्रों के प्रधानाचार्य, हेड, साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर को ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.