शिमला: शिमला पुलिस बेहतर सेवाएं देने वाले लोगों को सम्मानित भी कर रही है. पिछले दिनों एसपी शिमला मोहित चावला आईजीएमसी शिमला गए थे और इस दौरान उन्होंने आईजीएमसी शिमला के गेट पर सुरक्षा कर्मी सुरेंद्र कुमार को इमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हुए देखा था.
इसके बाद एसपी शिमला ने सुरेंद्र के काम की प्रशंसा की और सुरेंद्र को अपने ऑफिस बुलाकर बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित किया.
आईजीएमसी शिमला के सुरक्षा कर्मी सुरेंद्र कुमार को एसपी शिमला मोहित चावला ने बेहतर सुवाओं के लिए सम्मानित किया है. सुरेंद्र कुमार मंडी जिला के करसोग के रहने वाले हैं और वह पिछले काफी समय से आईजीएमसी में सुरक्षा कर्मी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
वह आईजीएमसी में मरीजों और तीमारदारों का अच्छी तरह से मार्गदर्शन करते हैं. सुरेंद्र कुमार को कई दिनों से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी करने और फिटनैस के लिए भी सबसे बेहतर माना गया है.
एसपी शिमला ने सम्मान देने के बाद सुरेंद्र कुमार को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह मार्च से बिना छुट्टी लिए अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह इमानदारी से अपना काम करते है और उनकी कोशिश रहती है कि वह अस्पताल आने वाले हर मजबूर व्यक्ति का सही मार्ग दर्शन करें.
आपको बता दें कि सुरक्षा कर्मी सुरेंद्र कुमार ने कई लोगों का ईलाज अपनी जेब से पैसे खर्च करके भी करवाया है. इन कारणों को देखते हुए एसपी शिमला ने उन्हें सम्मनित किया.