हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में हुई बर्फबारी

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है. जिला शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों और बागवानों के चहरे खिल उठे हैं.

Snowfall in Kufri and Narkanda
पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में हुई बर्फबारी

By

Published : Dec 12, 2019, 4:36 PM IST

शिमला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदल दी है. बुधवार देर रात से हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों में बर्फ का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है.

खराब मौसम के चलते पर्यटन स्थल नारकण्डा में हल्की बर्फबारी से पर्यटकों के चहरे खिल उठे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है. नारकंडा के साथ-साथ शिमला शहर के पर्यटन स्थल कुफरी में भी बर्फबारी हुई. जिसके बाद कुफरी में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.

वीडियो रिपोर्ट

कुफरी में पर्यटकों और स्थानीय लोंगो के लिए यह बर्फबारी सोना बनकर बरसी है. सेब बागवानों के लिए भी यह बर्फबारी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरूवार और शुक्रवाल को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को घर से सावधानी से निकलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: मनाली: मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए दो दिन का अलर्ट जारी, अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details