हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Road Accident: चिड़गांव में खाई में गिरी कार, हादसे में स्कूल लेक्चरर की मौत, 3 घायल

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में शिमला जिले के चिड़गांव में एक कार हादसे का शिकार हो कर खाई में गिर गई. हादसे में स्कूल लेक्चरर की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य कार सवार घायल हो गए. (Shimla Road Accident) (Himachal Road Accident)

Shimla Road Accident
शिमला सड़क हादसा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 11:48 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में शिमला जिले में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक कार खाई में गिर गई. जिससे 1 की मौत हो गई और 3 अन्य कार सवार घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को जिला शिमला के चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत रोहल में एक कार खाई में गिर गई. जिसमें एक स्कूल लेक्चरर की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग हादसे में घायल हो गए.

कार में मौजूद था स्कूल स्टाफ:शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल रोहल का स्टाफ एक कार में सवार हो कर घर वापस लौट रहा था. कार में रोहल स्कूल के 2 शिक्षक, एक वाटर कैरियर (महिला) और एक स्थानीय व्यक्ति सवार था. जैसे ही कार स्कूल से थोड़ी आगे पहुंची की अचानक कार (नंबर- HP-10A-9930) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:Mandi Road Accident: सराज में देवता मेले से लौट रही कार खाई में गिरी, 1 व्यक्ति की मौत 4 घायल

हादसे में शामिल सभी लोग चिड़गांव निवासी: अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान हंस राज (55 साल), निवासी चिड़गांव के रूप में हुई है. हंस राज सरकारी स्कूल रोहल में हिंदी का लेक्चरर था. वहीं, घायलों की पहचान बिहारी लाल (48 साल), प्रमिला (41 साल) और रविंद्र (41 साल) के तौर पर हुई है. सभी घायल चिड़गांव के रहने वाले हैं.

शिमला में बढ़ते सड़क हादसे: हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि चिड़गांव के तहत रोहल में एक कार खाई में गिर गई. कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार सवार अन्य 3 लोग घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. शिमला पुलिस के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हालांकि शिमला पुलिस द्वारा समय-समय पर इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके जिले में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Mandi Road Accident: मंडी में पुलिस की गाड़ी और एक निजी कार में टक्कर, हादसे में दो लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details