शिमला:आईजीएमसी अस्पताल में एक सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. बता दें कि कैदी को 15 सितंबर की रात को आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए कंडा जेल से लाया गया था.
डॉक्टरों का कहना है कि यह एक गंभीर बीमारी से ग्रसित था. कैदी अशोक कुमार पुत्र होशियार सिंह गांव पुना तहसील सलूणी जिला चंबा का रहने वाला था. कैदी अशोक को 7 मार्च 2023 से एनडीपीसी एक्ट के तहत 2 साल की सजा काट रहा था. पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि कैदी को बीमारी के कारण आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार हुआ है जब कैदी की अस्पताल लाते समय या अस्पताल में मौत हो गई थी. 2017 में भी एक कैदी सूरज मनी की अचानक जेल में तबियत बिगड़ी, लेकिन अस्पताल लाते समय रास्ते में ही कैदी की मौत हो गई थी.
वहीं, 2018 में भी नाहन जेल से एक कैदी को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया था, लेकिन अस्पताल में कैदी की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि समय रहते कैदी के बिमारी का ध्यान न रखना भी लापरवाई का कारण हो सकता है.
ये भी पढ़ें-Kalka Shimla Railway Track: 70 दिन बार फिर से कालका-सोलन रेलवे ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन, लीजिए रोमांचक सफर का मजा, जानिए टाइमिंग