शिमला: कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए लगातार शिमला शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम शिमला के कर्मचारी शहर के सभी वार्डों में सेनिटाइजेशन करने में जुटे हैं. इस दौरान नगर निगम पूरी एहतियात बरत रहा है. शिमला एमसी ने सेनिटाइजेशन कार्यों में जुटे कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट पहने के बाद ही काम करने की हिदायत दी है.
निगम ने शहरी विकास विभाग से पहले चरण में 100 पीपीई किटें खरीदी हैं. निगम के कर्मी हर रोज शहर में सेनिटाइजेशन के काम में जुटे हैं. इन कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए निगम ने पहले मास्क और ग्लब्ज भी मुहैया करवाए थे, लेकिन अब इन कर्मियों को पीपीई किट भी दी गई है, ताकि कर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके.