शिमला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है. बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में व्यापारी हिमाचल में सेब की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, अब शिमला में एक सेब आढ़ती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शिमला में सेब खरीदने के बाद आढ़ती के पैसे न चुकाने पर उत्तर प्रदेश के एक कारोबारी पर धोखाधड़ा का केस दर्ज किया गया है.
2 साल से नहीं चुकाया बकाया: पुलिस को दी शिकायत में मान सिंह ठाकुर ने बताया कि वह सेब का कारोबार करते हैं. उनकी नारकंडा के कैंथला मोड़ के पास आढ़त है. साल 2021 में उसने उत्तर प्रदेश के निवासी सचिन सरकार को ₹58,92,417 के सेब बेचे थे. सेब बेचने के सारे दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं. ट्रकों से यह सेब भेजा गया था. अभी तक उक्त कारोबारी ने उनके 12 लाख 22 हजार 400 रुपए नहीं लौटाए हैं. जब वह इसकी मांग करते हैं तो कारोबारी पहले टाल-मटोल करता रहा और अब वह फोन भी नहीं उठा रहा है.
कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज: एसपी संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस ने शिकायत के आधार आईपीसी की धारा-420 के तहत कुमारसैन थाना में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को शिमला पुलिस पूछताछ के लिए तलब करेगी, लेकिन अगर वह जांच में सहयोग नहीं देता है तो पुलिस उसे पकड़ने यूपी जाएगी.