हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Crime News: हिमाचल में सेब आढ़ती के साथ ठगी, यूपी के कारोबारी पर मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चला हुआ है. ऐसे में प्रदेश में बागवानों के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के कारोबारी पर सेब आढ़ती के पैसे न चुकाने का आरोप लगा है. आरोपी कारोबारी के खिलाफ शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (Shimla Crime News)

Himachal Apple agent Fraud
हिमाचल में सेब आढ़ती के साथ ठगी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 3:15 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है. बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में व्यापारी हिमाचल में सेब की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, अब शिमला में एक सेब आढ़ती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शिमला में सेब खरीदने के बाद आढ़ती के पैसे न चुकाने पर उत्तर प्रदेश के एक कारोबारी पर धोखाधड़ा का केस दर्ज किया गया है.

2 साल से नहीं चुकाया बकाया: पुलिस को दी शिकायत में मान सिंह ठाकुर ने बताया कि वह सेब का कारोबार करते हैं. उनकी नारकंडा के कैंथला मोड़ के पास आढ़त है. साल 2021 में उसने उत्तर प्रदेश के निवासी सचिन सरकार को ₹58,92,417 के सेब बेचे थे. सेब बेचने के सारे दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं. ट्रकों से यह सेब भेजा गया था. अभी तक उक्त कारोबारी ने उनके 12 लाख 22 हजार 400 रुपए नहीं लौटाए हैं. जब वह इसकी मांग करते हैं तो कारोबारी पहले टाल-मटोल करता रहा और अब वह फोन भी नहीं उठा रहा है.

कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज: एसपी संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस ने शिकायत के आधार आईपीसी की धारा-420 के तहत कुमारसैन थाना में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को शिमला पुलिस पूछताछ के लिए तलब करेगी, लेकिन अगर वह जांच में सहयोग नहीं देता है तो पुलिस उसे पकड़ने यूपी जाएगी.

सरकार ने गठित की है एसआईटी: प्रदेश में बागवानों व आढ़तियों के साथ हर साल ठगी के मामले सामने आते हैं. बाहरी राज्यों के कारोबारी सेब खरीद कर ले जाते हैं और पेमेंट ही नहीं करते. पूर्व सरकार के समय में इसकी रोकथाम के लिए एसआईटी गठित की थी. पहले इस तरह के मामलों की शिकायत थाने व चौकियों में की जाती थी. अब शिकायत को एसआईटी को भेजा जाता है. वहीं, इस तरह के मामलों की जांच करते हैं. एसआईटी अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की राशि बागवानों को दिलवा चुकी है.

एपीएमसी ने भी किया है प्रावधान: कृषि मार्केटिंग बोर्ड भी ठगी पर पैनी नजर रखता है. आढ़ती अगर लोडिंग-अनलोडिंग के एवज में बागवानों से निर्धारित से अधिक वसूली करते हैं तो पेनल्टी लगाकर उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाता है.

ये भी पढे़ं:Shimla Apple Truck Missing: ठियोग से सेब लेकर कर्नाटक के लिए निकला ट्रक 15 सितंबर से लापता, बागवान की शिकायत पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details