सुखविंदर सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सरकार की नीतियों के विरोध में आज भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया है. विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे हुए हैं और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सांसद इंदु गोस्वामी, सुरेश कश्यप, सिकंदर कुमार, सभी विधायक और अन्य नेता भी मौजूद हैं.
कांग्रेस की गांरटियों का विरोध: कांग्रेस की 10 गारंटियों और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार सुखविंदर सरकार पर निशाना साध रही है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों का क्या कसूर है जो कांग्रेस पार्टी इन्हें बंद कर रही है. प्रदेश में आउटसोर्स, अनुबंध व कई विभागों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को आज सुखविंदर सरकार द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
सुखविंदर सरकार पर आरोप: मानसून सत्र शुरू होते ही भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर है, सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की जा रही है. सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों, विद्यार्थियों व विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन लगातार जारी है. जो कि सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नाम पर झूठे प्रलोभन देकर ठगा गया है. सत्ता में आते ही सरकार के मंसूबे साफ हो गए थे. कांग्रेस सरकार द्वारा हजारों संस्थानों पर ताले जड़ कर डी-नोटिफाई करना द्वेष की राजनीति है.
सुखविंदर सरकार पर लगाया गुमराह करने का आरोप: भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने प्रदेश सरकार पर कांग्रेस की गारंटियों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गारंटियों के मायाजाल में हिमाचल की जनता को गुमराह करके सत्ता में आई है. रश्मिधर सूद ने सुखविंदर सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के जनविरोधी फसलों से प्रदेश की जनता को महंगाई के बोझ तले दब गई है. जिसके लिए जनता में भारी आक्रोश है.
'महिलाओं के साथ हुआ धोखा': रश्मिधर सूद ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए प्रदेश की महिलाओं से जो वादे किए थे, उन पर अभी तक खरा नहीं उतरे हैं. कांग्रेस ने 10 गारंटियों में से एक में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस का ये वादा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के साथ किए इस धोखे का बदला लिया जाएगा. आज प्रदेश की नारी शक्ति सजग और अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक. रश्मिधर सूद ने कहा कि महिलाओं के विरोध की आवाज इतनी बुलंद है कि ये शिमला से सीधा कांग्रेस के बहरे आलाकमान सोनिया, प्रियंका तक पहुंचेगी.
कांग्रेस की गारंटियों के खिलाफ प्रदर्शन
'जनता से ठगी करके बनाई सरकार': हिमाचल भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश सरकार के कार्यों की जमकर आलोचना की और प्रदेश की जनता के ऊपर थोपे जा रहे गलत फैसलों पर बाज आने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को "नारी शक्ति वंदन" सम्मान देकर नवाजा है. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं से किए गए वादे को नकारा है. उन्होंने कहा कि जनता से ठगी कर कांग्रेस का सरकार बनाना प्रदेश के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण था.
'कांग्रेस को जनता नहीं करेगी माफ': प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सत्ता की लोभी कांग्रेस ने हर बार जनता को लुभावने और प्रलोभन देकर गुमराह किया है. जिसके लिए प्रदेश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं और आर्थिक मदद की भी मौजूदा कांग्रेस सरकार कभी सराहना तक नहीं करती, बल्कि अपनी डफली अपना ही राग अलापती रहती है और सीधी-साधी जनता को गुमराह करने का अपराध करती रही है.
'झूठ बोलकर सत्ता हथियायी':अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने 2012 में सत्ता हथियाने के लिए युवाओं को 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया था और आज भी मौजूद कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटियां देकर सत्ता को हथियाया है. उन्होंने कहा की भाजपा ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल में 1000 से ज्यादा संस्थान खोले, जो इस सरकार ने बंद कर दिए हैं और जनता के साथ विश्वासघात किया है.
ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon Session: सुखविंदर सरकार पर जयराम ठाकुर का पलटवार, श्वेत पत्र को बताया मनगढ़ंत और झूठ का पुलिंदा