शिमला:सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए श्री दुर्गा माता मंदिर न्यास हाटकोटी ने पहल शुरू कर दी है. मंदिर न्यास की ओर से एक गौ सदन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. गौ सदन पर करीब 20 लाख खर्च किए जा रहे हैं. गौ सदन में पहले चरण के दौरान करीब 100 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी.
जुब्बल कोटखाई के विधायक और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने इस गौ सदन के लिए भूमि पूजन किया. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से गौ सदन बनाने के लिए मंदिर नयास को पहले चरण में 16 लाख रुपए की राशि जारी की गई है. इस राशि से गौ सदन में पशुओं को रखने के लिए शेड पानी वह अन्य सुविधाएं पर खर्च किया जाएगा. हाटकोटी मंदिर में जल्द ही करोड़ों की लागत से बहुमंजिला पार्किंग, प्रवेश द्वार, मंदिर का सौंदर्य करण की आधारशिला रखी जाएगी.