शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद भी हॉस्टल्स की मैस नहीं खोली गई है. एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से हॉस्टल्स की मैस को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है.
एसएफआई बुधवार को हॉस्टल मैस जल्द शुरू करने, गार्गी हॉस्टल की रेनोवेशन का काम जल्द पूरा करने और इरावती, गिरीगंगा और विपाशा हॉस्टलों की रेनोवेशन की मांग के साथ ही हॉस्टल मैस को आउटसोर्स न करने की मांग को लेकर चीफ वार्डन प्रो. नयन सिंह का घेराव किया गया.
एसएफआई ने कहा कि सर्दियों में छात्रों की मांग के कारण 17 फरवरी तक एक कॉमन मैस चलाई जा रही थी. 17 फरवरी के बाद सभी मैसें खुल जानी थी, लेकिन अभी तक हॉस्टल की मैस न खुलने से छात्र बाहर खाना खाने के लिए मजबूर हैं. इससे छात्रों की जेब पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है. इसके साथ ही होस्टल्स की रेनोवेशन का काम भी बड़ी ही धीमी ही गति से चल रहा है.