हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना: 100 स्कूलों को 5-5 लाख की दूसरी किस्त जारी - शिमला लेटेस्ट न्यूज

स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना के तहत शिक्षा विभाग की ओर से पहले प्रदेश के जिन 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूलों को इस वित्त वर्ष में 15-15 लाख रुपया दिया जाना जिसमें पहली किस्त में 10-10 लाख रुपए 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूलों को जारी कर दी गई थी और अब दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है.

Swaran Jayanti Gyanodaya Cluster Sreshtha Vidyalaya Yojna, स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना
फोटो.

By

Published : Feb 18, 2021, 11:04 AM IST

शिमला:स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना के तहत शिक्षा विभाग की ओर से पहले प्रदेश के जिन 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूलों को दस-दस लाख रूपए की पहली किस्त जारी की गई थी. अब उन्हीं स्कूलों को 5-5 लाख की दूसरी किस्त भी शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.

जारी की गई राशि से इन क्लस्टर स्कूलों में छात्रों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके इसके लिए इन क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालयों को बनाया जा रहा है और बजट भी इन स्कूलों को जारी किया जा रहा है.स्कूलों को जारी की गई इस राशि का यूटिलाइजेशन कर सभी स्कूलों को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी शिक्षा निदेशालय को भेजना होगा.

इन स्कूलों को क्लस्टर स्कूल बनाया जा रहा है

स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टरश्रेष्ठ विद्यालय योजना की घोषणा सरकार ने की थी उसी के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में क्लस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं. जिनका चयन सबसे अधिक इनरोलमेंट के आधार पर किया जा रहा है. जिन प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है उन स्कूलों को क्लस्टर स्कूल बनाया जा रहा है.

प्रदेश में जिन स्कूलों को क्लस्टर स्कूल बनाया जाएगा वहां छात्रों को हर एक तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी जिससे छात्र गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर सकें. योजना के तहत जो बजट स्कूलों को जारी किया जा रहा है उसे स्कूलों में बदलाव किया जाएगा और छात्रों को हर एक सुविधा वहां मुहैया करवाई जाएगी.

इन स्कूलों में छात्र शिक्षकों का भी उचित अनुपात इन स्कूलों में सुनिश्चित किया जाएगा जिससे शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो. क्लस्टर स्कूलों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के साथ शौचालयों का निर्माण, पुस्तकालय बनाने के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम और खेलकूद के लिए भी बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

अब दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है

क्लस्टर स्कूल बनने वाले हर एक विद्यालय को इस वित्त वर्ष में 15-15 लाख रुपया दिया जाना तब जिसकी पहली किस्त में 10-10 लाख रुपए 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूलों को जारी कर दी गईं थी और अब दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-आज से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details