शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल अनुसूचित जाति महासंघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सरकार पर निशाना साधा है. अनुसूचित जाति के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर बजट खर्च न करने के चलते हिमाचल अनुसूचित जाति महासंघ मुखर हो गया है.
महासंघ ने सरकार पर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू न करने और बजट खर्च न करने के आरोप लगाए हैं. महासंघ ने प्रदेश सरकार से अनुसूचित जाति के लिए 25 फीसदी बजट खर्च करने की मांग की है. हिमाचल में अनुसूचित जाति को हक दिलाने के लिए प्रदेश स्तर पर महासंघ का गठन किया गया है. इस मामले को महासंघ मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के समक्ष उठाएगा.
हिमाचल अनुसूचित जाति महासंघ के प्रवक्ता पीएम दरेक ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति की जनंसख्या 25 फीसदी है लेकिन सरकार अनुसूचित जातियों पर नाम मात्र का बजट खर्च करती है. इस वजह से आज भी वह लोग पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को अनुसूचित जाति पर 25 फीसदी बजट खर्च करना चाहिए, लेकिन केवल 5 फीसदी बजट ही खर्च किया जा रहा है.