हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में खाई में गिरी पिकअप, ननखड़ी के रहने वाले 2 लोगों की मौत

ठियोग में पिकअप खाई में गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक ननखड़ी के रहने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर...(Pickup Fell Into A Deep Gorge In Theog) (Road Accident Theog)

ठियोग में खाई में गिरी पिकअप
ठियोग में खाई में गिरी पिकअप

By

Published : Nov 19, 2022, 12:36 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. दरअसल शुक्रवार देर रात एक पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिली. पिकअप में दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ठियोग में बने PWD सर्किट हाउस के पास ये हादसा हुआ है. जंगल का रास्ता होने के कारण दुर्घटना का पता देरी से लगा. (Pickup Fell Into A Deep Gorge In Theog) (Road Accident Theog)

शुक्रवार देर शाम बकरियां चराने वाले गद्दी समुदाय के लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल जब मौके पर पहुंचा तो जंगल में गिरी पिकअप के अलावा 2 व्यक्तियों के शव मिले. दोनों शवों की पहचान कर ली गई है. दोनों ही रामपुर के ननखड़ी गांव के रहने वाले थे. (Pickup Accident In Theog)

मृतकों की पहचान 37 वर्षीय जगमोहन निवासी गांव जाहू, तहसील ननखड़ी और 33 वर्षीय राजेश निवासी गांव श्याम नगर, तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है. दोनों शवों को ढांक से निकालकर ठियोग अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. मैकेनिकल टीम को मौके पर भेजा जाएगा, इसके अलावा शवों को भी परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट का अहम आदेश, गिरि नदी पर बांध बनाने के इंतजाम करे सरकार, नदी में न गिराया जाए मलबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details