हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग के धगाली में बड़ा सड़क हादसा, 3 की मौत एक घायल - himachal pradesh news

ठियोग में आज शाम के समय बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन की मौत हो गई. हादसा करीब पौने 4 बजे के करीब हुआ जब गाड़ी नंबर HP09C 6062 alto K10 में सभी लोग सैंज से धगाली की ओर जा रहे थे. इस हादसे में यश पाल उम्र 19 पुत्र रमेश शर्मा गांव धगाली हल्का चोटिल हुआ है, जबकि लोकेंद्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा गांव धगाली लीला शर्मा उम्र 40 पुत्री धनी राम और निखिल पुत्र कृष्ण दत्त गांव कमारा तहसील कुमारसेन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है.

road accident in Theog
फोटो.

By

Published : Oct 6, 2020, 10:15 PM IST

ठियोग: उपमंडल ठियोग में आज शाम के समय बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के साथ लगते माई पुल के पास सड़क हादसा हुआ. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है.

पुलिस के अनुसार हादसा करीब पौने 4 बजे के करीब हुआ जब गाड़ी नंबर HP09C 6062 alto K10 में सभी लोग सैंज से धगाली की ओर जा रहे थे. इस हादसे में यश पाल उम्र 19 पुत्र रमेश शर्मा गांव धगाली हल्का चोटिल हुआ है, जबकि लोकेंद्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा गांव धगाली लीला शर्मा उम्र 40 पुत्री धनी राम और निखिल पुत्र कृष्ण दत्त गांव कमारा तहसील कुमारसेन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है.

फोटो.

डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है, जबकि हादसे में काल का ग्रास बने सभी का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल ठियोग में करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

बता दें कि इस हादसे में रमेश शर्मा की बहन व एक पुत्र की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि निखिल मृतक लोकेंद्र का रिश्तेदार बताया जा रहा है. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details