हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगा शिमला में धंसते रिज का मरम्मत कार्य, IIT रुड़की में तैयार हो रहा डिजाइन

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के धंसते हिस्से का काम जल्द शुरू होगा. इसको लेकर आईआईटी रुड़की डिजाइन तैयार कर रहा है और दो हफ्तों में डिजाइन तैयार करके लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा. इस काम के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत राशि खर्च करेगा. उन्होंने कहा कि रिज को बचाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है

By

Published : Aug 23, 2020, 6:20 PM IST

रिज मैदान
रिज मैदान

शिमला:राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के धंसते हिस्से का काम जल्द शुरू होगा. इसको लेकर आईआईटी रुड़की डिजाइन तैयार कर रहा है और दो हफ्तों में डिजाइन तैयार करके लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद धंसते हिस्से को बचाने का काम शुरू किया जाएगा.

आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ की ओर से जांच के लिए मिट्टी का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है. वहीं, अब डिजाइन का काम जल्द पूरा किया जाएगा. नगर निगम ने डिजाइन के लिए आईआईटी रुड़की को 6 लाख की राशि का भुगतान भी कर दिया है. नगर निगम रिज मैदान का काम स्मार्ट सिटी के तहत करेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिये आईआईटी रुड़की को डिजाइन बनाने का काम दिया गया है. डिजाइन तैयार होने के तुरंत बाद काम शुरू किया जाएगा.

इस काम के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत राशि खर्च करेगा. उन्होंने कहा कि रिज को बचाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है ओर इसके तहत बेसमेंट को मजबूत किया जाएगा, जिससे भविष्य में रिज को कोई खतरा न हो.

बता दें रिज मैदान का गेयटी थियेटर के सामने वाला हिस्सा 2011 में भी धंसा था, जिससे तिब्बती मार्केट की कई दुकानों को नुकसान हुआ था. वहीं, अब दोबारा से इस हिस्से में मोटी दरारें आ गई है और इसके धंसने का खतरा बना हुआ है. अगर ये हिस्सा धंसता है तो तिब्बती मार्किट को खतरा हो सकता है. रिज के इस हिस्से में मोटी दरारें आई है और बरसात में किसी समय ये हिस्सा धंस सकता है.

पढ़ें:CM जयराम ठाकुर ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details