हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

RD धीमान बने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त, राजभवन में ली शपथ - हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त

हिमाचल में छह महीने से खाली चल रहे मुख्य सूचना आयुक्त का पद अब भर गया (Chief Information Commissioner RD Dhiman) है. पूर्व मुख्य सचिव राम दास धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. रविवार को राजभवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

RD धीमान बने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त
RD धीमान बने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त

By

Published : Jan 1, 2023, 4:12 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राम दास धीमान ने रविवार को मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner RD Dhiman) के तौर पर शपथ ग्रहण (Himachal New Chief Information Commissioner) की. यह शपथ ग्रहण समारोह शिमला स्थित राजभवन में हुआ. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ कांग्रेस विधायक मौजूद रहे.

आईएएस अधिकारी आरडी धीमान 31 दिसंबर को ही मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. 30 दिसंबर को ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर कर दी थी. आरडी धीमान का चयन एक समिति द्वारा बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में हुई चयन समिति की बैठक में किया गया था. इसमें विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शामिल थे. वहीं, रविवार को धीमान ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली.

बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद बीते काफी अरसे से खाली चल रहा था. इस मौके पर मुख्यमंत्री (CM Sukhvinder singh sukhu) ने मुख्य सूचना आयुक्त सहित कई संवैधानिक पद खाली रखने के लिए भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि पूर्व सरकार को किस बात का डर था कि इन संवैधानिक पदों को खाली रखा गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करेगी.

प्रबोध सक्सेना बनाए गए मुख्य सचिव:आरडी धीमान के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद देर रात को सरकार ने नए मुख्य सचिव की नियुक्ति भी कर दी है. सरकार ने देर रात 1990 बैच के आईएएस प्रबोध सक्सेना की मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए. प्रबोध सक्सेना इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, प्लानिंग, कार्मिक, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी की जिम्मेवारी संभाल रहे थे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details