शिमला: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायत कुहल में माता श्राईकोटी का प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है. मंदिर में प्रदेश के साथ-साथ बहारी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क सुविधा बहाल कर दी गई है.
बता दें कि पहले मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग एक घंटे का पैदल सफर करना पड़ता था, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर तक नई सड़क का निर्माण कर दिया है. हालांकि अभी तक सड़क पर किसी प्रकार के क्रेश बैरियर का निर्माण नहीं किया गया है. जो कि किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.