रामपुर: स्वास्थ्य विभाग रामपुर ब्लॉक की ओर से पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया. इस मौके पर 5184 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने 0-5 वर्ष के 5400 बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया था.
260 कर्मचारियों ने भाग लिया
जानकारी देते हुए रामपुर ब्लॉक के बीएमओ डॉ. आरके नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए 128 टीमें बनाई गई थी. इसके अतिरिक्त दो ट्रांसिट और दो मोबाइल टीमें भी बनाई गई. इस अभियान मैं जिसमें 260 कर्मचारियों ने भाग लिया. जिसमें में 10 सुपरवाइजर भी देख रेख करेंगे. किसी कारणवश दवाई से वंचित रहने वाले बच्चों को 15, 16 फरवरी को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.