रामपुर: कुल्लू जिला के आनी में सोमवार को आम जनता ने 19 मई को हुई बलात्कार की घटना को लेकर रोष रैली निकाली. रैली में समाज के सभी लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पूरे समाज को यह संदेश दिया कि इस तरह की घटना को सहन नहीं किया जाएगा और भविष्य में किसी के साथ भी ऐसी हरकत होती है तो उसके खिलाफ भी सभी लोग मिलकर लड़ेंगे.
इस रैली के बाद सभी लोग पुलिस थाना पहुंचे जहां मामले की जांच करने आई पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने प्रदर्शन कर रहे तमाम लोगों के बीच जाकर बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले को वह खुद देख रही है और निष्पक्ष जांच के साथ ही कार्रवाई होगी. उन्होंने जन को भरोसा दिलाया कि जो भी होगा वह जनता के लिए किया जाएगा.
नाबालिगा के साथ दुष्कर्म मामले में आनी में निकाली गई रोष रैली लोगों ने समाज की बेहतरी के लिए रैली निकालकर संदेश देने देने की कोशिश की ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना ना हो तमाम लोगों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा होनी चाहिए. मामले में समझौता करवाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस के रिक्त पदों को भरने की मांग की तमाम लोगों ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू का भी आभार व्यक्त किया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.
इस दौरान एसपी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा पीड़िता की मां को धमकाया गया है तो उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई अवश्य की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि पुलिस बखूबी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है. इसीलिए सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर फैल रहे भ्रांतियों से बच्चे और लोगों को भड़काने का कार्य न करें बल्कि तथ्यों को जांच के बाद ही निर्णय लें.
ये भी पढ़ें- अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार, 1 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल