हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब सांख्यिकी के प्रति जागरूक होंगे युवा, सरकारी योजना का ऐसे उठा सकेंगे लाभ

13वीं राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर भारत स्काउट एंड गाइड और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा की उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था और विकास दर में अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का विशेष महत्व है. उन्होंने सरकारी और सांख्यिकी के मानवीय स्वरूप के अहम योगदान के बारे में भी छात्रों को बताया.

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस को लेकर कार्यक्रम

By

Published : Jun 28, 2019, 9:17 PM IST

शिमला: युवाओं के बीच सांख्यिकी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिमला के पोर्टमोर स्कूल में 13वीं राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर भारत स्काउट एंड गाइड और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा की उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था और विकास दर में अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का विशेष महत्व है. उन्होंने सरकारी और सांख्यिकी के मानवीय स्वरूप के अहम योगदान के बारे में भी छात्रों को बताया.

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस को लेकर कार्यक्रम. (वीडियो)
इस आयोजन में स्कूली छात्राओं के लिए भी कई तरह के आयोजन किए गए. रंगोली, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें 13 स्कूलों ने भाग लिया. इस अवसर में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के निर्धन ओर उपेक्षित वर्ग के लिए योजनाओं और नीतियों में डाटाबेस का अहम योगदान है, जिससे विशेषज्ञों के आंकड़ों के अध्ययन से समाज में आम जनता के हित में सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं.

ये भी पढ़ें: दुराचार के 2 मामलों में कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई सजा, एक को 10 और दूसरे को 7 साल का कठोर कारावास

उन्होंने शिक्षकों से अपील भी की कि वे छात्रों को सांख्यिकी की विस्तार से जानकारी दें ताकि युवा पीढ़ी को इसकी उपयोगिता का पूरा ज्ञान प्राप्त हो सके. कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्कूलों को पुरुस्कार भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details