शिमला: निजी स्कूलों की फीस मनमानी पर उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी जारी है और अभिभावक इस मामले में लगातार शिकायतें भी स्कूलों के खिलाफ कर रहे है. इस विवाद को सुलझाने के लिए ही सरकार की ओर से उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया है, लेकिन यह कमेटी भी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगा पा रही है.
यह भी एक वजह है कि अभी भी अभिभावक अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा विभाग के समक्ष ही जा रहे है. विभाग के पास शिकायतें लगातर निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आ रही है लेकिन विभाग इन मामलों को जिला प्रशासन के पाले में डालता हुआ नजर आ रहा है.
शिक्षा विभाग इस तरह के मामलों पर यह कहता नजर आ रहा है कि जिला प्रशासन ही इन शिकायतों पर संज्ञान ले और कार्रवाई निजी स्कूलों की मनमानी पर की जाए. सरकार की ओर से निजी स्कूलों की फीस से जुड़े मामले पर जो कमेटी उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में गठित की गई है.
'पीटीए की बैठक बुलाई जाएगी'
उसमें यह कहा गया है कि निजी स्कूलों के फीस से जुड़े विवाद सीधे ही उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी के पास नहीं जाएंगे. पहले निजी स्कूल प्रबंधन और पीटीए, अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन मिलकर इन मामलों को सुलझाएं. स्कूल में फीस से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए पीटीए की बैठक बुलाई जाएगी और इसमें मामले पर चर्चा की जाएगी.