शिमला: प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थानों को लेकर की जा रही शिकायतों पर निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की ओर से संज्ञान लिया जा रहा है. शिकायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी आयोग की ओर से की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में आयोग ने शिमला स्थित मॉडर्न एजुकेशन कॉलेज को छात्रों से ली गई. अतिरिक्त फीस लौटाने के निर्देश जारी किए हैं. संस्थान को यह आदेश आयोग की ओर से दिए गए हैं कि 30 दिन के अंदर अंदर छात्रों से वसूली गई अधिक फीस उन्हें लौटाई जाए. इसके साथ ही छात्रों को अपने हक के लिए जो लड़ाई लड़नी पड़ी है. उसके एवज में उन्हें 15 हजार रुपये भी संस्थान को देने होंगे.
कॉलेज प्रबंधन को 15 हजार रुपए जमा करवाने के आदेश
बता दें कि इस संस्थान को लेकर शिकायत छात्रों ने निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग में करवाई थी. छात्रों का कहना था कि संस्थान की ओर से उन से अधिक फीस वसूली गई है. इस शिकायत पर अब आयोग ने यह आदेश जारी किए हैं कि संस्थान प्रबंधन जिन छात्रों से अतिरिक्त फीस ली गई है, उन्हें वह फीस वापस लौटाए. इसके साथ ही जुर्माने के तौर पर कॉलेज प्रबंधन को 15 हजार रुपये भी आयोग में जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. अगर संस्थान आयोग के आदेशों के अनुपालना नहीं करता है तो आयोग की ओर से कॉलेज प्रबंधन से इस राशि की ब्याज राशि भी वसूली जाएगी.
शिक्षकों को वेतन न देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई