शिमला: हिमाचल के निजी कॉलेजों के प्रबंधकों की ओर से प्रिंसिपल पद पर की गई नियुक्तियों से संबंधित रिकॉर्ड निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग को नहीं भेजा जा रहा है. प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने निजी कॉलेजों से 15 दिसम्बर तक प्रिंसिपलों की नियुक्ति के रिकॉर्ड भेजने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन 200 निजी कॉलेजों के प्रबंधन ने रिकॉर्ड नहीं भेजा है.
तय समय में 40 निजी कॉलेजों ने ही प्रिंसिपल की नियुक्तियों से संबंधित रिकॉर्ड भेजा है. वहीं अब नियामक आयोग कॉलेज प्रबंधकों को नोटिस जारी करेगा और यदि उसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन नियुक्तियों का रिकॉर्ड नहीं भेजता है तो उनके खिलाफ आयोग कार्रवाई करेगा.
वहीं, जिन कॉलेजों ने रिकॉर्ड भेजा है उसकी जांच के लिए आयोग कमेटी का गठन करेगा. यह कमेटी रिकॉर्ड की जांच कर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगा. इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
निजी कॉलेजों के प्रिंसिपल की नियुक्ति से संबंधित 15 दिसम्बर तक मांगा था रिकॉर्ड