हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्म उत्सव के लिए हो जाएं तैयार, 4 दिन तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम

रविवार को डीसी अमित कश्यप ने रिज मैदान पर आकर अंतर राष्ट्रीय ग्रीष्म स्थल का मौके पर निरीक्षण किया. डीसी शिमला ने ग्रीष्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. 3 से 6 जून तक होने वाले अंतराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में बॉलीवुड पार्शव गायकों सहित पजांबी गायक व पहाड़ी कलाकार चार दिन तक धमाल मचाएंगे.

By

Published : Jun 2, 2019, 3:04 PM IST

उत्सव स्थल पर डीसी ने लिया जायजा

शिमलाः ऐतिहासिक समर फेस्टिवल सोमवार 3 जून से शुरू हो रहा है. इसके लिए रिज मैदान पर तैयारियां शुरू हो चुकी है. रविवार को डीसी अमित कश्यप ने रिज मैदान पर आकर मौके का निरीक्षण किया और ग्रीष्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

बता दें कि 3 से 6 जून तक होने वाले अंतराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में बॉलीवुड पार्शव गायकों सहित पजांबी गायक व पहाड़ी कलाकार चार दिन तक धमाल मचाएंगे. अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव पहली बार कार्निवाल के रूप में मनाया जा रहा है. इसके चलते स्टार कलाकारों के साथ अन्य रोचक कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे.

जानकारी के अनुसार पहले दिन की सांस्कृति संध्या यानी स्टार नाइट में इंडियन आईडल फेम व ऊना निवासी नितिन कुमार और अंबर दे तारे, एक तारा जैसे हिट एंलबम निकाल चुकी व सारेगामा रनरअप रही चुकी डॉ.ममता जोशी भी धमला मचाती नजर आएंगी.

ग्रीष्मोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रहेगी. इस दिन जहां चार से 8 बजे तक अन्य पहाड़ी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं, स्टार नाइट में हिमाचल लोक गायक विक्की चौहान, नरेंद्र ठाकुर और हेमंत शर्मा पहाड़ी गानों पर धमाल मचाएंगे.

इसके अलावा 5 जून को तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर पंजाबी गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, हांलाकि पंजाबी गायकों के नाम अभी फाइनल नहीं हुएं है, जल्द ही पंजाबी गायकों के नाम फाइनल होंगे. इसके अतिरिक्त इस दिन उड़ीसा से हिंदी गानों की गायिका सुशमिता दास अपनी प्रस्तुतियां देंगी.

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्म उत्सव की तैयारियों का DC ने लिया जायजा

वहीं, इस दिन फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा. शिमला ग्रीष्मोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या व ग्रेंड फाइनल नाइट बॉलीवुड गायकों के नाम रहेगी. इस दिन पहाड़ी गानों का तड़का भी लगेगा. पहाड़ी गानों में गायक गीता भारद्वाज लोगों का अपनी सुरीली आवाज जलवा बिखेरेगी. फिल्म जोधा अकबर, बाहुबली, साथिया, मुखबिर, मंगलपांडे जैसी हिट फिल्मों में गाने गा चुकी पार्शव गायिका मधु श्री भट्टाचार्य और बाजीराव मस्तानी, नीरजा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गा चुके फराहन साबरी अपने गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details