हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'बीजेपी कर रही छोटे स्तर की राजनीति, सरबजीत बॉबी को IGMC से हटाने की साजिश'

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में लंगर मैन के नाम से मशहूर सरबजीत सिंह बॉबी को हटाने के बाद सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट विनय शर्मा ने कहा कि सर्वजीत सिंह बॉबी पिछले 6 सालों से आइजीएमसी में लंगर लगा रहे है, जहा हर रोज 3 हजार लोग खाना खाते हैं और हजार बच्चे इस लंगर के रोटी बैंक में रोटियां देते है.

सरबजीत सिंह बॉबी, IGMC
सरबजीत सिंह बॉबी

By

Published : Jan 21, 2021, 10:07 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में लंगर मैन के नाम से मशहूर सरबजीत सिंह बॉबी को हटाने के बाद सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस समाजसेवी सर्वजीत सिंह बॉबी के समर्थन में खुलकर सामने आई है और बीजेपी सरकार पर षड्यंत्र के तहत उन्हें आइजीएमसी से हटाने और छोटे स्तर की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.

6 सालों से आइजीएमसी में लंगर

कांग्रेस प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट विनय शर्मा ने कहा कि सरबजीत सिंह बॉबी पिछले 6 सालों से आइजीएमसी में लंगर लगा रहे हैं, जहा हर रोज 3 हजार लोग खाना खाते है और हजारों बच्चे इस लंगर के रोटी बैंक में रोटियां देते है.

वीडियो

विनय शर्मा ने बीजेपी पे लगाया आरोप

कांग्रेस प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट विनय शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के आने के बाद से ही सरबजीत सिंह बॉबी को तंग करना शुरू कर दिया था और अब सरायं और लंगर लगाने के लिए गुपचुप तरीके से टेंडर कर सरकार अपने किसी चहेते को यह काम दे रही है, जबकि सर्वजीत सिंह बॉबी किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नही है.

उनके लंगर मे कांग्रेस बीजेपी नेताओं का अलावा अधिकारी राज्यपाल भी सेवा करने यहां जाते रहे हैं. इस लंगर में जरूरतमंदों को खाने खिलाने के साथ ही अन्य सेवाएं भी दी जा रही हैं, लेकिन बीजेपी सरकार बेवजह ही उन्हें परेशान करने का काम कर रही है.

विनय ने बीजेपी सरकार से आग्रह

विनय ने बीजेपी सरकार से आग्रह करते हुए कहा ये काफी संवेदनशील मामला है और इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री को सरबजीत सिंह बॉबी को ही वहां लंगर सरायं चलाने दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details