हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल होंगे PM मोदी, धर्मशाला में लगेगा इनवेस्टर्स का मेला

जयराम सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और करीब 1 बजे तक चलेगा. इस पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ इस तरह से रहेगा.

pm modi will attend investors meet in dharamshala

By

Published : Nov 6, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 8:52 AM IST

शिमला: जयराम सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और करीब 1 बजे तक चलेगा. पूरे उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री के मौजूद रहने की उम्मीद है.

इनवेस्टर्स मीट के पहले दिन चार सत्र होंगे. पहले सत्र में इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर करीब 1100 इन्वेस्टर्स को संबोधित किया जाएगा. इनमें 16 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे. इन्वेस्टर्स को प्रदेश में निवेश पर दी जाने वाली रियातों और सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम में शिरकत करने की जानकारी भी दी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए हिमाचल के लोगों को बधाई दी.

इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. दूसरा सत्र विदेशी निवेशकों के लिए रखा गया है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विदेशों में रोड-शो के दौरान वहां रह रहे भारतीय से हिमाचल में निवेश की अपील की थी.

जिनकी पहचान दुनिया भर में बड़े व्यापारिक समुहों के रूप में होती है ऐसे व्यापारिक समुहों से हिमाचल में निवेश पर चर्चा की जाएगी. इस सत्र में कई एमओयू साइन होने की उम्मीद है. पहला और दूसरा सत्र 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजे तक चलेगा.

4 बजकर 15 मिनट से 5 बजकर 45 मिनट तक तीसरा और चौथा सत्र चलेगा. तीसरे सत्र के दौरान पर्यटन, आयूष और वैलनैस सेंटर में इच्छुक निवेशकों से चर्चा की जाएगी. प्रदेश सरकार पर्यटन के क्षेत्र में भारी निवेश की उम्मीद लगाए बैठी है. इसको लेकर कई प्रकारी रिययतें भी दी गई हैं.

इसके अलावा आयुष प्रदेश सरकार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पसंदीदा है. प्रदेश में आयुर्वेद के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है ऐसे में तीसरे सत्र में भी कई एमओयू साइन होने की संभावना है.

चौथा सत्र इनवेस्टर्स मीट का सबसे महत्वपूर्ण सत्र माना जा रहा है. यह सत्र पूरी तरह से संयुक्त अरब अमिरात के निवेशकों के नाम रहेगा. यूएई के निवेशक इन्वेस्टर्स मीट में सबसे अधिक निवेश करने वाले हैं इसलिए यूएई को इन्वेस्टर्स मीट का को-पार्टनर भी बनाया गया है.

भारत से यूएई में बसे व्यापारियों की संख्या काफी अधिक है. जयराम ठाकुर ने अपने यूएई दौरे पर इन व्यापारी समुहों से काफी लंबी चर्चा भी की थी ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है यूएई से भारी संख्या में निवेश हिमाचल में होगा.

शाम 7 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेशकों का पहुंचने का क्रम शुरू हो चुका है. हिमाचल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, आला अधिकारियों के अलावा इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम धर्मशाला पहुंच चुकी है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग. वीयतनाम के इनवेस्टर्स का समुह भी धर्मशाला पहुंच चुका है. इसके अलावा कई देशों के राजदूत, अनके विदेशी निवेशकों के समुह भी धर्मशाला पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Nov 7, 2019, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details