शिमला: जयराम सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और करीब 1 बजे तक चलेगा. पूरे उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री के मौजूद रहने की उम्मीद है.
इनवेस्टर्स मीट के पहले दिन चार सत्र होंगे. पहले सत्र में इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर करीब 1100 इन्वेस्टर्स को संबोधित किया जाएगा. इनमें 16 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे. इन्वेस्टर्स को प्रदेश में निवेश पर दी जाने वाली रियातों और सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम में शिरकत करने की जानकारी भी दी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए हिमाचल के लोगों को बधाई दी.
इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. दूसरा सत्र विदेशी निवेशकों के लिए रखा गया है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विदेशों में रोड-शो के दौरान वहां रह रहे भारतीय से हिमाचल में निवेश की अपील की थी.
जिनकी पहचान दुनिया भर में बड़े व्यापारिक समुहों के रूप में होती है ऐसे व्यापारिक समुहों से हिमाचल में निवेश पर चर्चा की जाएगी. इस सत्र में कई एमओयू साइन होने की उम्मीद है. पहला और दूसरा सत्र 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजे तक चलेगा.
4 बजकर 15 मिनट से 5 बजकर 45 मिनट तक तीसरा और चौथा सत्र चलेगा. तीसरे सत्र के दौरान पर्यटन, आयूष और वैलनैस सेंटर में इच्छुक निवेशकों से चर्चा की जाएगी. प्रदेश सरकार पर्यटन के क्षेत्र में भारी निवेश की उम्मीद लगाए बैठी है. इसको लेकर कई प्रकारी रिययतें भी दी गई हैं.