शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर से फोन पर कोविड महामारी को लेकर हिमाचल के हालात पर चर्चा की. प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने उनके समक्ष राज्य के ऑक्सीजन कोटे को बढ़ाने की मांग की.
सीएम ने कहा कि हिमाचल का मौजूदा 15 मीट्रिक टन कोटा बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी उठाई. सीएम ने कहा कि वार्तालाप के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे हिमाचल में कोविड-19 के मामलों, ऑक्सीजन की उपलब्धता, इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों की जानकारी ली.
हरसंभव सहायता का भरोसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 से संक्रमितों के उपचार को लेकर उठाए गए कदमों से अवगत करवाया.