हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने किया फोन तो सीएम जयराम बोले, 30 मीट्रिक टन किया जाए ऑक्सीजन का कोटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर से फोन पर कोविड महामारी को लेकर हिमाचल के हालात पर चर्चा की. प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने उनके समक्ष राज्य के ऑक्सीजन कोटे को बढ़ाने की मांग की. सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 से संक्रमितों के उपचार को लेकर उठाए गए कदमों से अवगत करवाया.

cm jairam thakur news, सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
फोटो.

By

Published : May 8, 2021, 3:38 PM IST

Updated : May 8, 2021, 5:54 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर से फोन पर कोविड महामारी को लेकर हिमाचल के हालात पर चर्चा की. प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने उनके समक्ष राज्य के ऑक्सीजन कोटे को बढ़ाने की मांग की.

सीएम ने कहा कि हिमाचल का मौजूदा 15 मीट्रिक टन कोटा बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी उठाई. सीएम ने कहा कि वार्तालाप के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे हिमाचल में कोविड-19 के मामलों, ऑक्सीजन की उपलब्धता, इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों की जानकारी ली.

वीडियो.

हरसंभव सहायता का भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 से संक्रमितों के उपचार को लेकर उठाए गए कदमों से अवगत करवाया.

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि हिमाचल प्रदेश के वर्तमान ऑक्सीजन कोटे को 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन किया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की मांग की.

फोटो. (साभार ट्वीटर).

पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान की भी जानकारी दी

सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने पहले से ही केंद्र सरकार को प्रदेश के लिए 5000 डी-टाईप और 3000 बी-टाईप सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. फोन पर हुई चर्चा में सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान की भी जानकारी दी. वहीं, पीएम ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि राज्य सरकार उन जिलों पर अधिक ध्यान दे, जहां मामले तेजी से बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

Last Updated : May 8, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details