शिमला:पीएम मोदी ने सीएम सुक्खू को राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, 'हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को बधाई. मैं हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं.
शपथग्रहण समारोह रविवार को दोपहर 1.30 बजे शिमला के रिज मैदान पर हुआ. गांधी परिवार के वफादार, सुक्खू (58) चार बार के विधायक और राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रहे हैं. भाजपा के प्रेम कुमार धूमल के बाद वे हमीरपुर जिले से दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. (pm modi congratulated sukhvinder singh sukhu)