शिमला:राजधानी सहित आसपास के इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी समाप्त होने के बाद भी जीवनचर्या पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. बर्फबारी रोड पर जमा होने के कारण आवश्यक सामग्री लोगों तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है.
जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा परेशानी दूध के लिए लोगों को उठाना पड़ रही है.जल्दी सुबह आने वाला दूध देरी से आ रहा है. वहीं, कई रास्ते ऐसे है जो बर्फबारी के कारण अभी तक नहीं खुल पाए हैं. प्रशासन अपनी ओर से सभी रास्तों से बर्फ हटाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बर्फ सड़कों पर ज्यादा जमा होने के कारण परेशानी हो रही है.
लोगों की मानें तो कम से कम अभी एक या दो दिन का समय इसमे और लग सकता है. रास्तों पूरी तरह नहीं खुलने के चलते पर्ययक होटलों में ही ठहरे हुए हैं. अधिकारियों ने बाहर से आने वाले पर्यटकों से पहले ही अपील की थी कि वाहनों को लेकर जब भी आएं साथ में चेन लेकर आएं. ताकि वाहन फिसले नहीं. मौसम साफ होने के बाद लोग चांदी जैसे चमक रहे पहड़ों को आनंद तो उठा रहे हैं, लेकिन थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ रही है.
मौसम विभाग ने मौसम का मिजाज एक बार फिर 11 जनवरी से 15 जनवरी तक बदलने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कई जगहों पर बारिश होगी. वहीं शुक्रवार यानि आज मौसम खुला रहेगा.
ये भी पढ़ें: HPU के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल पर गिरा पेड़, हादसे के दौरान 15 छात्राएं थी मौजूद