सुंदरनगर: शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यकता पंचायत समिति के अध्यक्ष सोहन लाल ने की. जिसमें बिजली और पानी की कमी जैसी समस्या को लेकर सदस्यों ने सवाल किए और लंबित कामों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने भारी रोष जताया है.
सुंदरनगर में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, लंबित कामों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने जताया रोष - Panchayat committee meeting
सुंदरनगर में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में बिजली और पानी की कमी जैसी समस्या को लेकर सदस्यों ने सवाल किए .
सुंदरनगर में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, लंबित कामों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने जताया रोष
अध्यक्ष सोहन लाल ने कई पंचायतों में बीडीसी के कार्यों को लटकाने पर चिंता जताई और सदस्यों को ऐसे कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर फंड को दूसरे काम में लगाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीडीसी के अधिकतर विभागों ने कार्य पूरे कर दिए हैं, लेकिन कई कार्य विभाग की लापरवाही से लटके हैं.
विकास खड अधिकारी मोहन शर्मा ने कहा कि बीडीसी की बैठक में सेल्फ पारित किए और समिति के आय व्यय और पूर्व की बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई.