हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आउटसोर्स वर्कर्स ने IGMC गेट पर किया मूक प्रदर्शन, अस्पताल में एक घंटे ठप रही सफाई व्यवस्था - igmc shimla

आईजीएमसी शिमला में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर वीरवार को सीटू के नेतृत्व में मूक प्रदर्शन किया. सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा का कहना है कि आईजीएमसी में तैनात कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. प्रदर्शन के बाद आउट सोर्स कर्मचारियों ने आईजीएमसी के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा.

out-source-workers-protest-in-igmc-shimla
फोटो.

By

Published : Aug 26, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 3:33 PM IST

शिमला:आईजीएमसी आउटसोर्स कर्मचारी वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आईजीएमसी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा, ना ही उन्हें कोरोना काल में बढ़ाया गया. 15 सौ रुपए अतिरिक्त वेतन नहीं दिया गया है. इसके आलावा कर्मचारियों को कपड़े बदलने के लिए अलग कमरा नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने वीरवार को आईजीएमसी गेट के बाहर सीटू के नेतृत्व में मूक प्रदर्शन किया.

इस संबंध में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि आईजीएमसी में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा तीन साल पहले किए गए करार में न्यूनतम वेतन देने की बात कही थी, लेकिन अब तक किसी को भी न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है. कोरोना काल में सरकार ने दो महीने के लिए वेतन 15 सौ रुपए बढ़ाया था, वह भी कर्मचारियों को नहीं मिला. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाले सफाई कर्मी को अतिरिक्त 200 देने की बात कही थी, लेकिन आज तक वह भी नहीं दिया गया.

वीडियो.

आईजीएमसी में सफाई कर्मचारियों को कपड़े बदलने के लिए जगह नहीं मिलती. उन्हें मजबूरन शौचालय में जाकर कपड़े बदलने पड़ते हैं. इतना ही नहीं कर्मचारियों को छुट्टी भी नहीं मिलती है, जिसके कारण आउटसोर्स कर्मचारी परेशान हैं.

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर आईजीएमसी के प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में हड़ताल की जाएगी. उन्होंने कोरोना काल में निकाले गए 15 कर्मचारियों को वापस लेने की भी मांग की गई है.

गौरतलब है कि आईजीएमसी में आउटसोर्स पर सफाई कर्मचारी वह वार्ड बॉय तैनात हैं, जो अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई है. इसी को लेकर आईजीएमसी आउटसोर्स वर्क ने गेट पर मूक प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी-पंडोह मार्ग पर भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली NH पर आवाजाही प्रभावित

Last Updated : Aug 26, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details