हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कॉलेजों में शुरू हुए ऑनलाइन एडमिशन, 31 जुलाई तक चलेगी प्रक्रिया

हिमाचल के कॉलेजों में सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉलेजों के दाखिलों को लेकर सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने कॉलेजों के प्रचार्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की.

Online admissions started in state colleges
फोटो

By

Published : Jul 13, 2020, 5:55 PM IST

शिमला: प्रदेश के कॉलेजों में सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन ही शुरू किया गया है. प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रिंसिपलों और स्टाफ को भी कॉलेज आना अनिवार्य कर दिया गया है. प्रदेश के सभी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी.

वहीं, 31 जुलाई तक छात्रों को दाखिले देने के साथ ही उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कॉलेज प्रशासन की ओर से पूरी की जाएगी. जिसके बाद दाखिलों के नियम और पात्रता को जांचने के बाद दाखिलों को कंफर्म करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब छात्र आसानी से कॉलेजों में प्रवेश ले पाएंगे. कॉलेजों में पहले वर्ष के दाखिले शुरू करने के साथ ही छात्रों के लिए भी आगामी कक्षाओं में रोल ऑन करने के निर्देश जारी किए है. यानी कॉलेजों में पहले और दूसरे वर्ष के जो छात्र हैं, उन्हें दूसरे और तीसरे वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कॉलेजों को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह छात्रों की ऑनलाइन एडमिशन शुरू कर दें. अगर किसी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश के लिए सुविधा नहीं है, तो इन कॉलेजों के प्रचार्या इसके लिए छात्रों को फोन के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से प्रवेश देंगे और छात्रों का पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. कॉलेजों के दाखिलों को लेकर सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने कॉलेजों के प्रचार्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत की. उन्होंने कॉलेजों के दाखिलों के लिए सही इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए.

समय अवधि पूरी होने के बाद भी दिया जाएगा प्रवेश

कोविड-19 की इस परिस्थिति को देखते हुए कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश अंतिम तिथि बीतने के बाद भी प्रवेश दिया जाएगा. अगर कोई छात्र तय समयावधि के बीच प्रवेश से वंचित रह गया तो उसे आगे भी कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा. शिक्षा निदेशक ने कॉलेजों के प्रचार्यों को यह निर्देश जारी किए हैं कि तय समयावधि के बाद भी छात्रों को कॉलेजों में प्रवेश देने से मना ना किया जाए.

1 अगस्त के बाद कमेटियां चेक करेंगी पात्रता

कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 13 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद कॉलेज में प्रवेश के लिए बनाई गई शिक्षकों की गठित कमेटियां छात्रों की पात्रता चेक करेंगे.उसके बाद ही उनके दाखिले को कंफर्म माना जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता, मास्क लगाने के साथ ही युवाओं से की गई ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details